रायपुर। विधायक डॉ. चरणदास महंत (MLA Dr. Charandas Mahant) ने प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा (Former Union Minister Kumari Selja) के खिलाफ हो रही बयानबाजी की तल्ख लहजे में निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और सक्ति के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा चुनाव 2023 में मिले जनादेश का सम्मान करते हुए प्रदेशभर के मतदाताओं का आभार जताया है। महंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को तोड़ने, बांटने या कमजोर करने वालों की अब कांग्रेस में कोई जरूरत नहीं है। इस तरह के लोगों के खिलाफ अनुशासन का डंडा चलाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व कुमारी सैलजा और प्रदेश के सह प्रभारियों ने कांग्रेस को एकजुट रखा।
यह भी पढ़ें : मैं कार्य के लिए सुबह 6:20 बजे ऑफिस में होता था : नारायण मूर्ति