छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, 4 नक्सली ढेर

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, खुफिया सूचना (Intelligence Input) के आधार पर डीआरजी (DRG), सीओबीआरए (COBRA) और एसटीएफ (STF) की संयुक्त टीम ने इलाके में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था।

  • Written By:
  • Updated On - January 17, 2026 / 11:19 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के दुर्गम जंगल इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई, जिसमें महिला नक्सली समेत कुल चार माओवादी (Maoists) मारे गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, खुफिया सूचना (Intelligence Input) के आधार पर डीआरजी (DRG), सीओबीआरए (COBRA) और एसटीएफ (STF) की संयुक्त टीम ने इलाके में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

मौके से भारी मात्रा में हथियार (Weapons) और गोला-बारूद (Ammunition) भी बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों ने AK-47, .303 राइफल (Rifle) सहित अन्य हथियार जब्त किए हैं। इससे साफ है कि मारे गए नक्सली लंबे समय से सक्रिय थे और किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे।

पुलिस का कहना है कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य नक्सली आसपास छिपा न हो। बीजापुर और बस्तर (Bastar) संभाग में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और हाल के महीनों में सुरक्षा बलों को कई बड़ी कामयाबी मिली है।

अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन में किसी भी सुरक्षा जवान को नुकसान नहीं हुआ है। नक्सलवाद (Naxalism) के खिलाफ यह कार्रवाई राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है।