Chhattisgarh : 20 साल पूर्व हुए धान घोटाले में 17 को सजा, नपा अध्यक्ष के सगे भाई और उनके चाचा भी नपे

  • Written By:
  • Updated On - April 8, 2025 / 01:49 PM IST

बलरामपुर। जिले में 20 वर्ष पूर्व धान खरीदी में हुई गड़बड़ी (Problem in paddy procurement 20 years ago) पर अब कोर्ट का बड़ा फैसला आया है, जिसमें कुल 17 दोषियों को कारावास की सजा (Prison sentence) सुनाने के साथ जुर्माना भी लगाया है। मामले में रामानुजगंज नगर पालिका के अध्यक्ष रमन अग्रवाल के सगे भाई और चाचा भी शामिल हैं.

  • कहते हैं देर है, पर अंधेर नहीं. ऐसा ही कुछ वर्ष 2003-04 में कामेश्वरपुर और रामचंद्रपुर के सहकारी समिति में हुई धान खरीदी घोटाले में हुई है. कोर्ट ने धान खरीदी में गड़बड़ी करने वाले 17 लोगों के खिलाफ फैसला सुनाया है. किसानों ने धान बेचा था, और पैसा दोषियों के खाता में पैसा गया था. दरअसल, कागजों में ही धान खरीदी कर ली गई थी.

आरोपियों को अदालत को तीन-तीन साल की सजा और 500-500 रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई. कलेक्टर के आदेश पर फूड विभाग के अफसरों की जांच रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. कोर्ट ने 2018 में भी सजा सुनाई थी, लेकिन आरोपियों ने ऊपरी अदालत में अपील की थी. अपील को खारिज करते हुए रामानुजगंज जिला न्यायालय ने आरोपियों को सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें : सांसद बृजमाेहन बर्खास्त शिक्षकों के पक्ष में उतरे : सीएम को भेजी चिट्ठी….संवैधानिक हक का हवाला भी दिए

यह भी पढ़ें : एनडीडीबी के साथ हाथ मिलाएगी मध्य प्रदेश सरकार, 13 अप्रैल को समझौता संभव