छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बड़ा बदलाव, अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने दिया इस्तीफा

इस्तीफे के बाद कानूनी और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि महाधिवक्ता कार्यालय में बड़े स्तर पर बदलाव और सुधार की तैयारी चल रही है।

  • Written By:
  • Updated On - December 21, 2025 / 07:03 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (High court) में सरकार की ओर से पैरवी करने वाले अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र राज्य के विधि विभाग को सौंप दिया है। रणवीर सिंह मरहास करीब दो वर्षों से इस पद पर कार्यरत थे और कई महत्वपूर्ण मामलों में राज्य सरकार का पक्ष हाईकोर्ट में रख रहे थे।

इस्तीफे के बाद कानूनी और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि महाधिवक्ता कार्यालय में बड़े स्तर पर बदलाव और सुधार की तैयारी चल रही है। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता पद पर बदलाव हो चुका है, जिसके बाद अब अतिरिक्त महाधिवक्ता का इस्तीफा सामने आया है।

रणवीर सिंह मरहास ने अपने त्यागपत्र में कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य किया और सरकार द्वारा दिए गए अवसर के लिए आभार जताया है। फिलहाल उनके इस्तीफे के पीछे की वजह को लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में महाधिवक्ता कार्यालय में नई नियुक्तियां हो सकती हैं और कानूनी व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बदलाव किए जा सकते हैं।