रायपुर। चुनावी साल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बड़ा कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा सहकारिता विभाग की ओर से पोर्टल लांच कर दिया गया है। इसमें सहारा में निवेश (Invest in Sahara) करने वालों के पैसे वापस किए जाएंगे। इसके लिए अमित शाह ने वादा किया है कि छत्तीसगढ़ ही पूरे में सहारा के निवेशकों के पैसे लाटाए जाएंगे। बता दें, सहारा ने सेबी के पास करीब 5 हजार करोड़ से अधिक की राशि जमा की है। इसके लिए ऑफर किया गया था, निवेशकों के पैसे वापस दिलाए जाएं। लेकिन प्रक्रिया इतनी कठिन थी, जिसकी वजह से पैसे निकालने में निवेशकों को पेरशानी उठानी पड़ रही थी। ऐसे में अमित शाह के इस कदम से छत्तीसगढ़ में सहारा के निवेशकों ने खुशी जताई है और उन्हें धन्यवाद देते हुए उनक अभिनंदन किया है।
जनजाति समाज, अनुसूचित जाति समाज ,सहारा इंडिया के निवेशकों ने किया मा.गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का किया अभिनंदन।12 जनजातियों को जनजाति समाज में शामिल करने, माहरा और महारा समाज को अनुसूचित जाति समाज में शामिल करने और सहारा निवेशकों के लिए रिफंड पोर्टल शुरू करने हुआ अभिनंदन। अमित शाह ने ढाई घंटे तक नेताओं से की चर्चा की। सभी जिलों में शुरू होंगे सहारा सहायता केंद्र, पीड़ितों को राशि दिलाने में करेंगे मदद। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने शाह की मौजूदगी में राज्य के हर जिले में दो सहारा सहायता केंद्र शुरू करने की घोषणा की है। उनके मुताबिक ये केंद्र सहारा पीड़ितों को उनकी राशि दिलाने में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में प्रियंका-राहुल बनेंगे कांग्रेस का चेहरा