Chhattisgarh Assembly Elections : BJP की दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों को टिकट! अरुण साव लोरमी से मैदान में

BJP  ने चुनाव आचार संहिता लागू होते ही अपनी दूसरी लिस्ट में 63 सीटों के उम्मीदवाराें के नामों की सूची जारी कर दी।

  • Written By:
  • Updated On - October 9, 2023 / 05:12 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज BJP  ने चुनाव आचार संहिता लागू होते ही अपनी दूसरी लिस्ट में 64 सीटों के उम्मीदवाराें के नामों की सूची (List of names of candidates for 63 seats) जारी कर दी। सांसद रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत सीट से और गोमती साय को पत्थलगांव विधानसभा सीट से टिकट दी गई है। वहीं सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी सीट से चुनाव लड़ेंगे। साजा सीट से ईश्वर साहू को टिकट दिया गया है। ईश्वर साहू बिरनपुर हिंसा के पीड़ित हैं जिन्होंने अपना बेटा खोया है। वहीं गुरु खुशवंत सिंह को बीजेपी आरंग से चुनाव मैदान में उतार रही है। बता दें, इसके पूर्व बीजेपी ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

 

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : मौत की धमकियों के बाद शाहरुख खान को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी