हंगामेदार होगा नए विधानसभा भवन का पहला सत्र: धर्मांतरण विधेयक पर घमासान तय
By : hashtagu, Last Updated : December 4, 2025 | 5:07 pm
नवा रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा (Vidhan Sabha) का बहुप्रतीक्षित शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. यह सत्र कई मायनों में ऐतिहासिक और हंगामेदार होने की उम्मीद है, क्योंकि यह सत्र नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन में पहली बार आयोजित किया जाएगा. कुल चार दिनों तक चलने वाला यह सत्र 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा.
इस सत्र में सबसे बड़े घमासान की उम्मीद धर्मांतरण संशोधन विधेयक को लेकर है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि सरकार इस सत्र में धर्मांतरण को लेकर कड़ा कानून लाएगी. विपक्ष इस विधेयक के साथ-साथ राज्य के अन्य संवेदनशील मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है.
विधायकों ने इस सत्र के लिए अभी तक कुल 628 सवाल लगाए हैं, जिनमें 333 तारांकित (Starred) और 295 अतारांकित (Unstarred) प्रश्न शामिल हैं. सवालों की यह बड़ी संख्या सत्र के हंगामेदार रहने का स्पष्ट संकेत दे रही है.
सत्र की शुरुआत यानी 14 दिसंबर को ‘विकसित भारत 2047’ विषय पर विशेष चर्चा से होगी, जिसमें प्रदेश के विकास को लेकर नई योजनाएँ और दिशा तय की जाएगी. इसके अलावा, सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण वित्तीय और शासकीय कार्यों को भी संपादित किया जाएगा, जिस पर पक्ष और विपक्ष दोनों की निगाहें टिकी रहेंगी.




