रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार जिले हिरमी में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट (UltraTech Cement Plant) में मंगलवार दोपहर एक बड़े औद्योगिक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को राज्य की राजधानी के अस्पताल ले जाया गया है। बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने घटना की पुष्टि की है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया।
विस्फोट का प्रभाव इतना भीषण था कि धूल के काले गुबार हवा में उड़ गए। जब मामला शांत हुआ तो घटनास्थल पर भयावह दृश्य ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। तीन लोगों के क्षत-विक्षत शव बिखरे पड़े थे और घायल दर्द से चिल्ला रहे थे। पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की गई क्योंकि संयंत्र प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालाँकि, ट्रेड यूनियन ने आरोप लगाया कि संयंत्र में खराब सुरक्षा उपायों के कारण यह घटना हुई।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : अरुण साव का ‘भूपेश’ पर वार! बोले-‘बस्तर के बच्चे तरस गए’ अच्छे स्कूल के दीदार में! टपका रहा पानी