बजट पूर्व बैठक में हिस्सा लेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
By : hashtagu, Last Updated : November 24, 2022 | 11:49 pm
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 25 नवंबर को 11 बजे देश के सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक बुलाई है। आम बजट 2023-24 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यों से सुझाव व प्रस्ताव आमंत्रित करने राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक रखी गयी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यहित से जुड़े आर्थिक मुद्दों पर अपने प्रस्ताव रखेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पूर्व की लंबित मांगों पर वित्त मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराएंगे।
सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा सीतारमण के साथ बैठक के दौरान राज्य से संबंधित वित्तीय मुद्दों और राज्य की लंबित वित्तीय मांगों को उठाने की उम्मीद है।
राष्ट्रीय राजधानी के अपने पांच दिवसीय दौरे का ब्योरा साझा करते हुए बघेल ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “मैं शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करूंगा। इसके बाद मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग लूंगा।” ‘ (मध्य प्रदेश में), जिसके बाद आगामी विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए गुजरात का दौरा होगा।
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक हुई प्रारंभ।
– मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel कर रहे हैं बैठक की अध्यक्षता। pic.twitter.com/Cm2Fln7Q6b
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 24, 2022