छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का समर्थन, फिल्म विकास निगम के कार्यक्रम में कही बड़ी बातें

By : hashtagu, Last Updated : December 21, 2025 | 7:10 pm

रायपुर, छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम (Film Development Corporation) के कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ी सिनेमा को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा राज्य की लोकसंस्कृति, परंपराओं और सामाजिक जीवन का सजीव प्रतिबिंब है और इसे संरक्षित व प्रोत्साहित करना सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों का इतिहास गौरवशाली रहा है और आने वाले समय में यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य की पहचान को मजबूत करेगा। उन्होंने फिल्म विकास निगम के गठन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के योगदान को भी याद किया और कहा कि उसी नींव पर आज छालीवुड आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने फिल्म विकास निगम के वर्तमान नेतृत्व के प्रयासों की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार फिल्म निर्माण, प्रशिक्षण और सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने कलाकारों, निर्माताओं और तकनीशियनों को छत्तीसगढ़ी सिनेमा की असली ताकत बताया।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत से जुड़े कई कलाकार, निर्माता और अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान को आगे ले जाने का सशक्त जरिया भी है।