Chhattisgarh : सट्टा कारोबारियों के घर ED का छापा! मचा हड़कंप

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई जिलों में एक साथ छापा मारा है। ईडी की टीम ने आज सुबह राइस मिल,

  • Written By:
  • Updated On - August 21, 2023 / 01:06 PM IST

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई जिलों में एक साथ छापा मारा है। ईडी की टीम ने आज सुबह राइस मिल, पेट्रोल पंप कारोबारी, एडवोकेट सहित ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में दबिश दी है। रायपुर के अशोका रत्न के अंदर 32 बंगला में कारोबारी दमानी के यहां ईडी टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि इनका राइस मिल, पेट्रोल पंप समेत सप्लाई का काम है। स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर पर ईडी ने दबिश दी है। रायपुर, रायगढ़ और दुर्ग-भिलाई में सट्‌टा कारोबार से जुडे 8 लोगों के घर छापा मारा गया है।

भिलाई के फरीद नगर निवासी ट्रांसपोर्टर के यहां भी कार्रवाई की गई है। दुबई से पैसों के हवाले का लिंक मिला था। भिलाई स्थित सूर्या विहार कॉलोनी में दिलीप चंद्राकर के घर भी छापा मारा गया है। दिलीप भिलाई में कारोबार संभालने वाला सौरभ चंद्राकर का चाचा है।

दुर्ग में सागर सिंह के निवास पर मीडिया कर्मियों से ईडी अफसरों की बहस हो गई। कवरेज कर रहे मीडिया कर्मी का हाथ पकड़कर मोबाइल छीनने की कोशिश की गई है। मोबाइल से वीडियो डिलीट करवाया गया है। सभी जगहों पर मीडिया को कवरेज करने पर रोक लगाई गई है। दुर्ग में जमीन खरीदी बिक्री का काम करने वाले मोहम्मद सद्दाम के भिलाई निवास पर ईडी ने कार्रवाई की है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : कलेक्टर ‘नीलकंठ टेकाम’ होंगे BJP में शामिल! 5 साल से कर रहे थे तैयारी