Chhattisgarh Board: छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम मई 9 को होंगे जारी
By : hashtagu, Last Updated : May 8, 2024 | 10:55 pm
मूल्यांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल को ही संपन्न हो चुकी थी, जिससे परिणाम जल्दी घोषित किए जा सके। इस वर्ष, लोकसभा चुनावों के कारण, बोर्ड परीक्षाएँ समय से पूर्व संपन्न की गई थीं, जो कि 1 मार्च से 23 मार्च तक चली थीं। 10वीं कक्षा की परीक्षाएँ 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएँ 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
इस बार 10वीं कक्षा के लिए 3 लाख 45 हजार विद्यार्थियों ने और 12वीं कक्षा के लिए 2 लाख 55 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन करवाया है। विद्यार्थियों के लिए यह समय तनाव और उत्सुकता से भरा हो सकता है, क्योंकि वे अपने परीक्षा परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।