बिजली आयोग अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने कार्यकाल पूरा होने से पहले दिया इस्तीफा, नए चेयरमैन की तलाश शुरू

इस्तीफे के बाद अब नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पद के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर विचार किया जा रहा है।

  • Written By:
  • Publish Date - September 17, 2025 / 05:23 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत कुमार वर्मा (Hemant Kumar Verma) ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार को अपना त्यागपत्र औपचारिक रूप से सौंप दिया। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने स्वेच्छा से पद छोड़ा है, हालांकि अभी तक किसी को प्रभार सौंपने का आदेश जारी नहीं हुआ है।

हेमंत वर्मा का कार्यकाल अभी समाप्त नहीं हुआ था, लेकिन उन्होंने पूर्व में ही पद त्यागने का फैसला लिया। उनके प्रदेश से बाहर किसी अन्य संस्थान में नियुक्ति की चर्चाएं तेज हैं। सूत्रों के अनुसार, वे जल्द ही त्रिपुरा विद्युत नियामक आयोग में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

इस्तीफे के बाद अब नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पद के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर विचार किया जा रहा है।

बिजली आयोग के अध्यक्ष का पद ऊर्जा व्यवस्था और उपभोक्ताओं के हितों से सीधा जुड़ा होता है। हेमंत वर्मा के कार्यकाल में बिजली दरों, उपभोक्ता शिकायत निवारण और नीति-निर्धारण से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। वे आयोग की बैठकों में भी काफी सक्रिय रहे।

हालांकि इस्तीफे के पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन ऊर्जा विभाग और राजनीतिक हलकों में इसे लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। ऊर्जा विभाग जल्द ही इस रिक्त पद के लिए चयन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है।