Chhattisgarh : किसानों में बांट दिए ‘नकली’ कीटनाशक! श्रीवास ने सरकार पर दागे सवाल

By : hashtagu, Last Updated : July 14, 2023 | 8:40 pm

छत्तीसगढ़। किसानों में नकली कीटनाशक (Fake Pesticides) की दवाएं बड़े पैमाने पर बांटने का खेल उजागर हुआ है। कुछ कीटनाशक दुकानदार कंपनी के मूल उत्पाद की जगह नकली यानी उसी नाम से निर्मित करवाकर उत्पाद को किसानों (CG Farmers) को बेचकर लूट रहे हैं। यह शिकायत एफएमसी उप महाप्रबंधक राजीव कुमार दत्ता ने अपर संचालक कृषि छत्तीसगढ़ इंद्रावती भवन को 3 जुलाई को अपने पत्र के जरिए की है। जिस पर 12 जुलाई को अपर संचालक कृषि ने 15 जिलों के उप संचालक कृषि को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, राजीव दत्ता उप महाप्रबंधक के माध्यम से अवगत कराया गया है उनके कंपनी के उत्पाद फेरीट्रा के स्थान पर नकली उत्पाद का विक्रय धमतरी, रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, बस्तर में किया जा रहा है। डिलर्स द्वारा कृषकों को विक्रय किया जा रहा है। जिस पर 7 दिवस के अंदर आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन संचालनालय कृषि को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया करें। इस बड़े खुलासे से कृषि विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि संबंधित कंपनी के महाप्रबंधक ने विक्रय केंद्रों के नाम सहित शिकायत की है। नकली उत्पाद बेचे जाने को लेकर उन्होंने अपनी तरफ से जांच कर ली थी। लेकिन सरकारी स्तर पर अभी तक कोई खास प्रगति नहीं बताई जा रही है।

महाप्रबंधक ने अपने शिकायत पत्र में लिखा था, नकली उत्पादों को बेचकर किसानों को डिलर्स लूट रहे हैं। जिससे छत्तीसगढ़ में किसानों के फसल के उत्पादन में भारी गिरावट आएगी। जिससे किसानों का आर्थिक नुकसान भी होगा। और इससे परेशान होकर किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे। अत : निवेदन है कि उपरोक्त विषय पर अनुशात्मक कार्यवाही करते हुए ऐसे लोगों चिह्नित करके इनका कीटनाशक लाइसेंस निरस्त किया जाए और दंडात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

विभागीय कागजी कार्रवाई के लिए लिखे गए लेटर को पढ़ें

Whatsapp Image 2023 07 14 At 8.48.41 Pm

Whatsapp Image 2023 07 14 At 8.48.57 Pm

गौरी शंकर श्रीवास ने कहा-शर्म नहीं आती कांग्रेस सरकार को अब नकली कीटनाशक किसानों में बांट रहे

प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने नकली कीटनाशक किसानों में बांटे जाने पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने किसानों को झांसे में लेकर सता में आई कांग्रेस सरकार ने पौने पांच साल सिर्फ ठगा ही है। जिन किसानों के हितैषी होने का दंभ भूपेश सरकार भरती है। उन्हीं किसानों के लिए बनाए गए कृषि विभाग और बीज निगम को लूट का जरिया बना लिया है। बेशरम हो चुकी कांग्रेस सरकार को किसानों के नाम पर वोट लेना तो आता है लेकिन उनके हितों के नाम पर अंदखाने फर्जी वाड़े को अंजाम देते हैं। कहा की एक तरफ सरकार किसानों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है और जगह जगह पोस्टर लगा कर सिर्फ जो दावे करती है उसकी सच्चाई ये है की ये “पोस्टर बाज ” सरकार है. खेतों में फर्जी कीटनाशक की सप्लाई हो रही है. किसानों के खेतों को नुकसान पंहुचा रहा है. अधिकारी गहरी नींद में सोये है जैसे मानो फर्जी कीटनाशक नहीं उन्होंने कोई संजीवनी दे दी हो।

उन्होंने कहा, इतना ही नहीं बीते सालों में हाईब्रीड धान सहित अन्य बीजों के घटिया उत्पाद भी किसानों में बांटे जाने का जमकर खेल चला। लेकिन हद हो गई है कि किसानों को घटिया कीटनाशक बांटकर कांग्रेस की सरकार किसानों की खेती चौपट कर उन्हें आत्महत्या तक करने के लिए मजबूर करती है। आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में घटिया बीज और नकली कीटनाशक के जितने भी मामले सामने आए हैं, उनमें एक भी ऐसी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नक्कलों को सबक सिखाया गया हो। सिर्फ विभाग उनके लाइसेंस निरस्त कर नोटिस थमा कर मामूली धारा में केस दर्ज करवाकर फाइल बंद कर देती है। लेकिन फिर दोषी नकली उत्पाद बेचने वाले दोबारा अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम से लाइसेंस लेकर गोरखधंधा करते रहते हैं। इधर किसान अपने खून पसीने की कमाई को बर्बाद हाेते बेबस भरी नजरों से देखता रहता है।

कहा, आज किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। क्योंकि केंद्र सरकार के पैसे से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने वाली कांग्रेस खुद वाहवाही लूट रही है। जिसे अब छत्तीसगढ़ के किसान समझ गए हैं। होने वाले विधानसभा चुनाव में किसान नाम पर लूट खसोट करने वाली कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएंगे। बीजेपी नकली कीटनाशक सहित जैसे अन्य मुद्दे को लेकर आवाज उठाएगी और कांग्रेस के असली के चेहरे को उजागर करेगी।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : बृजमोहन और धनंजय में छिड़ी जुबानी जंग! एक-दूसरे पर वार-पलटवार