रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर (Former Union Minister Kaushal Kishore) 21 सितम्बर को एससी समाज के सदस्यों व प्रबुद्ध नागरिकों से भेंट करेंगे। उसके उपरांत एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता को संबोधन करेंगे। पंडरी स्थित मिनी माता के प्रतिमा के समीप धरना स्थल (Protest site) में शामिल होंगे।
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय दिल्ली में आयोजित सदस्यता अभियान की प्रगति बैठक में शामिल होंगे। केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष का संबोधन होगा। बैठक में सदस्यता प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े मौजूद रहेंगे। इस बैठक में प्रदेश भाजपा सदस्यता संयोजक अनुराग सिंह देव व सदस्यता अभियान टोली की सदस्य सांसद रूपकुमारी चौधरी भी शामिल होंगी।
यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा ने खड़गे को लिखी चिट्ठी ! कहा-राहुल गांधी सहित अपने नेताओं की करतूतों को या तो भूल गए हैं