छत्तीसगढ़ : राज्यपाल रमेन डेका ने बेमेतरा में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से की मुलाकात

By : hashtagu, Last Updated : March 22, 2025 | 7:16 pm

बेमेतरा (छत्तीसगढ़), 22 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका (Governor Ramen Deka)ने शनिवार को बेमेतरा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना(Pradhan Mantri Awas Yojana) के लाभार्थियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगे ग्राम चोरभट्टी का दौरा किया और योजना के तहत मकान पाने वाली केकती बाई साहू के घर का निरीक्षण किया।

ग्राम चोरभट्टी की इस घटना का खास पहलू यह था कि केकती बाई साहू ने छत्तीसगढ़ी परंपरा से राज्यपाल का स्वागत किया। उन्होंने लोटे में पानी भरकर राज्यपाल को यह सम्मान प्रदान किया, जिससे रमेन डेका काफी प्रभावित हुए और स्थानीय संस्कृति की सराहना की। उन्होंने इस आत्मीय स्वागत पर प्रसन्नता व्यक्त की।

एक दिवसीय दौरे पर बेमेतरा आए राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर भी जानकारी ली। उन्होंने योजना के तहत प्राप्त लाभ से लोगों की जिंदगी में आए बदलावों के बारे में भी पूछा।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद केकती बाई साहू ने आईएएनएस से कहा कि पहले वह छप्पर और खपरैल के पुराने घर में रहती थीं, जहां उन्हें हर मौसम में परेशानी होती थी। बरसात, तेज धूप और हवा से उनका जीवन प्रभावित था। अब जब उनका नया घर बन गया है, तो उन्हें बहुत सहूलियत हो गई है। उन्होंने राज्य सरकार और राज्यपाल का आभार व्यक्त किया और उनके आने को अपने जीवन का अहम क्षण बताया।

ग्राम पंचायत चोरभट्टी की नवनिर्वाचित महिला सरपंच ने राज्यपाल के सामने गांव में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। राज्यपाल ने मौके पर ही जिला कलेक्टर को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इस दौरे के बाद, राज्यपाल ने इस बात का भी जिक्र किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर सुधारने में मदद मिल रही है और इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें: दवा खरीदी के 660 करोड़ के घोटाले में ये 5 अफसर गए जेल, ऐसे दिया था अंजाम