छत्तीसगढ़: सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों की मारपीट, बच्चे डर के मारे भागे

जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) जे आर दहरिया ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

  • Written By:
  • Updated On - September 13, 2025 / 11:54 AM IST

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के सरंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ ज़ोन में स्थित एक सरकारी हाई स्कूल (govt high school) का क्लासरूम शनिवार को उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब दो शिक्षक आपस में भिड़ गए। वायरल वीडियो में देखा गया कि बच्चों से भरी क्लास में दोनों शिक्षकों ने पहले बहस की और फिर एक-दूसरे पर लात-घूंसे चला दिए, जिससे छात्र-छात्राएं चीखते हुए कमरे से बाहर भागते नजर आए।

क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब हिंदी शिक्षक मनोज कश्यप क्लास ले रहे थे। इसी दौरान शिक्षक विनीत दुबे, जिन्हें वह क्लास पढ़ानी थी, देर से पहुंचे और कश्यप से क्लास छोड़ने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई जो कुछ ही पलों में हाथापाई में बदल गई। बच्चों ने डर के मारे बेंच-कुर्सियां छोड़ दीं और जान बचाकर भागे।

सीसीटीवी में कैद हुआ सबकुछ
स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसमें बच्चे डर के मारे क्लास से निकलते दिख रहे हैं। घटना के बाद बाकी स्टाफ ने बीच-बचाव कर हालात को संभाला।

DEO का बयान
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) जे आर दहरिया ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

विनीत दुबे पर पहले भी आरोप
स्थानीय अभिभावकों और स्टाफ के अनुसार, शिक्षक विनीत दुबे पहले भी इस तरह की हरकतों के लिए विवादों में रह चुके हैं। बताया गया है कि वह अक्सर लेट आते हैं और सहकर्मियों से झगड़े करते रहते हैं।

इस घटना ने सरकारी स्कूलों में अनुशासन और शिक्षक व्यवहार को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार है।