Chhattisgarh : चली गई GST ज्चाइंट कमिश्नर की नौकरी! इसकी बड़ी वजह

मनमानी और भर्राशाही के साथ-घूस लेने की प्रवृत्ति नहीं छोड़ने वाले जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर की नौकरी चली गई।

  • Written By:
  • Updated On - August 10, 2024 / 03:26 PM IST

रायपुर। मनमानी और भर्राशाही के साथ-घूस लेने की प्रवृत्ति नहीं छोड़ने वाले जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर (GST Joint Commissioner Deepak Giri) की नौकरी चली गई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए GST ज्वाइंट कमिश्रर दीपक गिरी को निलंबित (Suspended) कर दिया है। उसे फिलहाल उन्हें बिलासपुरल से अभी नवा रायपुर संबंध कर दिया गया है। व्यवसाइयों ने उनके खिलाफ अभद्र व्यवहार, मासनिक प्रताड़ना, भयादोहन और पैसे की मांग की शिकायत से संबंधित मामले में की गयी है।

  • जानकारी मिली है कि बिलासपुर में पदस्थ रहे दीपक गिरी के खिलाफ शहर के कोचिंग सेंटर संचालकों ने अभद्र व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना, भयाक्रांत व रिश्वत मांगने की शिकायत वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की थी। वित्त मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सच का पता लगाने और कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके बाद राज्य कर आयुक्त ने जांच कराने के बाद दीपक गिरी के निलंबन का आदेश जारी कर दिया।

यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने नकली होलोग्राम केस में यूपी एसटीएफ की कार्रवाई पर लगाई रोक

यह भी पढ़ें : सीएम योगी की फोटो एडिट कर यूट्यूब पर किया पोस्ट, दर्ज हुई एफआईआर