छत्तीसगढ़ में अब तक 993.7 मि.मी. औसत वर्षा ! हो रही झमाझम…
By : hashtagu, Last Updated : September 9, 2024 | 1:37 pm
- राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 535.2 सूरजपुर जिले में 933.9 मिमी, बलरामपुर में 1373.9 मिमी, जशपुर में 815.8 मिमी, कोरिया में 950.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 951.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 799.1 मिमी, बलौदाबाजार में 983.8 मिमी, गरियाबंद में 962.6 मिमी, महासमुंद में 754.7 मिमी, धमतरी में 885.4 मिमी, बिलासपुर में 874.7 मिमी, मुंगेली में 986.2 मिमी, रायगढ़ में 916.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 570.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1059.2 मिमी, सक्ती 900.8 मिमी, कोरबा में 1267.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1048.2 मिमी, दुर्ग में 559.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
- कबीरधाम जिले में 775.4 मिमी, राजनांदगांव में 912.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1056.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 666.9 मिमी, बालोद में 981.9 मिमी, बस्तर में 1130.6 मिमी, कोण्डागांव में 1025.9 मिमी, कांकेर में 1213.8 मिमी, नारायणपुर में 1277.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1373.8 मिमी और सुकमा जिले में 1544.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने पैरालंपिक में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बताया ‘विशेष और ऐतिहासिक’