लोन वर्राटू अभियान : 4 इनामी समेत 9 नक्सलियों ने डाले हथियार

By : hashtagu, Last Updated : May 24, 2025 | 1:56 pm

दंतेवाड़ा। (Lone Verratu Campaign) जिले में चल रहे ‘लोन वर्राटू’ यानी ‘घर वापस आइए’ अभियान को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।  जिले में 4 इनामी सहित कुल 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (9 Naxalites surrendered) कर मुयधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली लंबे समय से विभिन्न उग्रवादी संगठनों से जुड़े हुए थे और कई नक्सली वारदातों में सक्रिय भूमिका निभा चुके थे।

खतरनाक नक्सली संगठनों जुड़े थे…

  • आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में अनिता पोटाम, बिजू राम तेलाम, बदरू कड़ती और पायकु पोड़ियाम, जिन पर 1 लाख से लेकर 50 हजार तक का इनाम घोषित है। ये नक्सली आरपीसी, एलओएस और डीके कयुनिकेशन टीम जैसे खतरनाक नक्सली संगठनों से जुड़े थे।
  • सड़क खुदाई, पेड़ काटना, पोस्टर-बैनर लगाना और जनविरोधी प्रचार जैसे कृत्यों में शामिल थे। यह सभी नक्सली डीआरजी कार्यालय, दंतेवाड़ा में पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया।

पुलिस व सुरक्षाबलों के सामने समर्पण

जिला प्रशासन इन्हें राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 50,000 की आर्थिक सहायता, स्किल ट्रेनिंग, और अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि वे समाज में समानजनक जीवन की ओर अग्रसर हो सकें।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : सुबह से कई इलाकों में ‘झमाझम’ बारिश ! मौसम विभाग का ये अलर्ट