Chhattisgarh : यहां तो चोर रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए
By : hashtagu, Last Updated : August 8, 2024 | 7:39 pm
किसानों को सुविधा देने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की तरफ से जिले के अलग अलग ब्रांच में एटीएम की व्यवस्था दी गई है। इससे लोगों को पैसे निकालने में ज्यादा समय ना लगे और आसानी से लोगों का काम हो जाए। इसी के तहत सहकारी केंद्रीय बैंक जेवरा ब्रांच में भी एटीएम लगाया गया था. बुधवार रात को चोर एटीएम में घुसे और रुपये नहीं निकाल पाने पर पूरा एटीएम उखाड़ कर ले गए।
- एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड नहीं: मेन रोड से महज 50 मीटर की दूरी पर गांव में एटीएम लगाया गया है. एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड तैनात नहीं है. कैमरे के भरोसे एटीएम संचालित हो रहा है. बीते कुछ दिनों से रात में पुलिस पेट्रोलिंग भी बंद है. जिसकी वजह से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. एटीएम चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : राजेश मूणत का ‘भूपेश’ पर बड़ा सियासी हमला! कहा-बड़बोलापन और भ्रष्टाचार एक साथ करते रहे
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : राज्यपाल डेका ‘नक्सल मुद्दे’ पर ‘DGP-मुख्य सचिव’ काे बुलाया! लिए कानून-व्यवस्था का फीडबैक
यह भी पढ़ें :बंगलादेश जैसे ‘हालात’ वाले बयान पर ‘छत्तीसगढ़’ में चढ़ा सियासी पारा! भाजपा ने कांग्रेस पर दागे सवाल
यह भी पढ़ें :Inside Story : विष्णुदेव का चला सुदर्शन! पूरी हुईं ‘मुरादें’…और समस्याएं ‘छू मंतर’..VIDEO