Chhattisgarh :  ‘सुशासन और अभिसरण विभाग’ के सचिव बने IPS राहुल भगत

By : hashtagu, Last Updated : March 13, 2024 | 3:30 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव IPS राहुल भगत (IPS Rahul Bhagat) को सुशासन और अभिसरण विभाग का सचिव (Secretary Department of Good Governance and Convergence)बनाया गया है। इससे पहले उन्हें सीएम का सचिव नियुक्त किया गया था। पिछले सप्ताह हुई कैबिनेट बैठक में इस विभाग के गठन की मंजूरी दी गई थी। भगत पहले सचिव होंगे जिन्हें इस विभाग को स्थापित करने की जिम्मेदारी होगी।

  • बता दें, जब विष्णुदेव साय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री थे। उस वक्त राहुल भगत को प्रतिनियुक्ति के लिए लेकर आए थे। उन्हें भारत सरकार में श्रम और रोजगार विभाग में निदेशक बनाया गया था। 2016 में डेपुटेशन पर इस्पात मंत्री विष्णुदेव साय के पर्सनल सेक्रेटरी बन कर राहुल भगत दिल्ली गए थे। राहुल भगत पहले ऐसे आईपीएस हैं जिन्हें पुलिस विभाग से बाहर के विभाग मिले हैं।
  • Rahul Ips

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के प्रकरणों पर ‘CM विष्णुदेव साय’ सख्त! दिए जांच में तेजी लाने के निर्देश

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बटन दबाकर किया कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ