भ्रष्टाचार के प्रकरणों पर ‘CM विष्णुदेव साय’ सख्त! दिए जांच में तेजी लाने के निर्देश

By : hashtagu, Last Updated : March 13, 2024 | 3:16 pm

  • CM साय बोले- करप्शन पर सख्त कार्रवाई होगी:कलेक्टर-SP कॉन्फ्रेंस में कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं; अपराधियों में हो पुलिस का डर
  • रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने कहा है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी जिले में भ्रष्टाचार की शिकायत (Complaint of corruption) मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। रायपुर में कलेक्टर-एसपी की कॉन्फ्रेंस में सीएम साय ने कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के कामों पर मैं खुद नजर रख रहा हूं।

    • कॉन्फ्रेंस में प्रदेश भर के कलेक्टर और एसपी जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षकों से साफ कहा कि अपराधियों में पुलिस का डर होना चाहिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से गुंडागर्दी न हो ये सुनिश्चित करने को कहा है।
    • कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने दिखाए कड़े तेवर

    मुख्यमंत्री साय ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कड़े तेवर दिखाए। सख्त लहजे में उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के कामों पर मैं खुद नजर रख रहा हूं। कलेक्टर, एसपी को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। नागरिकों के काम समय सीमा में होने चाहिए। कलेक्टर एसपी की तारीफ जनता के जरिए शासन तक पहुंचनी चाहिए।

    • पहले DMF का बहुत दुरुपयोग हुआ है

    सीएम साय ने कहा कि DMF (District Mineral Foundations) की राशि का पहले काफी दुरुपयोग हुआ है। अब अगर ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। DMF का इस्तेमाल क्षेत्र के विकास के लिए होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में लोगों को आवास नहीं मिल पाए। इस बार बैंक से पैसा ना मिल पाने की शिकायत नहीं आनी चाहिए। अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि योजना से जुड़े हितग्राहियों को राशि आहरण के लिए परेशान ना होना पड़े।

    • भ्र्ष्टाचार की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई

    मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार की शिकायतों पर गंभीर होते हुए कहा कि अगर किसी भी जिले में करप्शन से जुड़ी शिकायत मिली तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    कलेक्टर्स को उन्होंने राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा। साथ ही कहा कि किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगवाएं।

    • योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

    सीएम साय ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों से कहा है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त या नजरअंदाज नहीं की जाएगी। इसलिए कामों को टालने वाली पुरानी व्यवस्था को तत्काल बदल डालें।

    अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए

    प्रदेश में हो रहे अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री का रवैया काफी सख्त दिखा। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से दो टूक कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखना चाहिए। कहीं भी गुंडागर्दी न हो, ये एसपी अपने जिले में सुनिश्चित करें।

    यह भी पढ़ें : भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- लडूंगा चुनाव