Chhattisgarh : IT की छापेमारी!, कारोबारी के घर पहुंचे अफसर

आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आईटी की छापेमारी (IT raid) से कारोबारियों के यहां हड़कंप मच गया है। सिंघल कारोबारी के घर आईटी ने...

  • Written By:
  • Updated On - June 7, 2023 / 12:39 PM IST

छत्तीसगढ़। आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आईटी की छापेमारी (IT raid) से कारोबारियों के यहां हड़कंप मच गया है। सिंघल कारोबारी के घर आईटी ने छापेमारी की है। रायपुर, रायगढ़ में स्टील कारोबारी दोनों भाई अजय सिंघल और संजय सिंघल के घर इनकम टैक्स की टीम पहुंची है।

इनके ऑफिस और घर में छापे की खबर मिल रही है। बुधवार तड़के इनकम टैक्स की कई टीम इनके ऑफिस शंकर नगर में और घर खमारडीह पहुंची है। इसके साथ ही राइस मिल के कारोबार से जुड़े लोगों के यहां भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। खबर अपडेट की जा रही है। बता दें, बीते दिनों छत्तीसगढ़ के कारोबारी और अफसर आईटी और ईडी के निशाने पर हैं।

यह भी पढ़ें : वर्जीनिया में हाई स्कूल ग्रेजुएशन समारोह के दौरान हुई गोलीबारी, दो लोगों की मौत