रायपुर। विधानसभा चुनावी समर का आगाज हो चुका है। ऐसे में बीजेपी के ब्रांड और देश के पीएम मोदी की जनसभा (PM Modi’s public meeting) छत्तीसगढ़ में होगी। एक बार फिर उनके रायगढ़ (Raigarh) में 7 अगस्त को जनसभा को संबोधित करना है। इसकी तैयारी के लिए दिल्ली से भी बीजेपी के कई नेता छत्तीसगढ़ आए हुए हैं। जहां वे सभास्थल का दौरा कर रहे हैं। लेकिन इधर लगातार हो रही बारिश के चलते कार्यक्रम की तिथि में बदलाव की संभावना बलवती हो गई है। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। मगर भारतीय जनता पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन को तैयारियां करने के निर्देश मिल चुके हैं। भाजपा के प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर रायगढ़ का दौरा कर सकते हैं। बिलासपुर संभाग के अलग-अलग जिलों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में भी जनसभा संबोधित कर चुके हैं। यहां केंद्र सरकार से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट को भी प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि रायगढ़ में भी सरकारी योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : चुनावी समर में उतरेगी ‘दीपक बैज’ की टीम! युवाओं को देंगे तरजीह