छत्तीसगढ़ में मुफ्त बिजली की ओर बढ़ रही सरकार: सीएम विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने की कुल लागत का 75% हिस्सा सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है।

  • Written By:
  • Publish Date - September 14, 2025 / 07:35 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ( Vishnu Deo Sai) ने कहा है कि राज्य सरकार आम जनता को मुफ्त बिजली देने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर फ्री बिजली योजना’ के तहत जहां केंद्र द्वारा सब्सिडी दी जा रही है, वहीं राज्य सरकार ने भी मौजूदा बजट में प्रावधान करते हुए अतिरिक्त सब्सिडी देना शुरू किया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने की कुल लागत का 75% हिस्सा सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उपभोक्ता अधिक किलोवाट के सोलर पैनल लगाते हैं तो वे जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा कर सकते हैं और अतिरिक्त बिजली को बेच भी सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने इसे राज्य में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम बताया और कहा कि इससे न सिर्फ बिजली बिलों में राहत मिलेगी, बल्कि आम लोगों को आय का एक नया स्रोत भी मिलेगा।