बलरामपुर बस हादसे पर CM विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक, मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता का ऐलान

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हादसे में घायल सभी लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और इलाज में किसी तरह की लापरवाही न हो

  • Written By:
  • Updated On - January 20, 2026 / 01:32 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने बलरामपुर जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के दुख में राज्य सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। यह सहायता राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी, ताकि पीड़ित परिवारों को इस कठिन समय में राहत मिल सके।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हादसे में घायल सभी लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और इलाज में किसी तरह की लापरवाही न हो। जरूरत पड़ने पर घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री साय ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन को और अधिक सतर्क रहने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।