Chhattisgarh : एम्स में पहली बार ‘गुमशुदगी’ के मामले में नार्को टेस्ट!
By : hashtagu, Last Updated : August 8, 2024 | 6:20 pm
- ज्ञात हो कि अक्टूबर 2023 में राज्य शासन की एफएसएल के संचालक राजेश मिश्रा और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की टीम के बीच नार्को टेस्ट को लेकर अनुबंध हुआ था। इस संबंध में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 27 जुलाई को एम्स के माध्यम से पहला नाकोएनालिसिस टेस्ट किया गया। यह प्रकरण रायगढ़ जिले की पूंजीपथरा थाने से संबंधित था।
जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद रिपोर्ट एफएसएल के माध्यम से संबंधित थाने को भेज दी गई, जिस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नार्को टेस्ट एनेस्थीसिया, जनरल मेडिसिन, और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के सहयोग से फॉरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी विभाग ने पूरी की। एम्स के कार्यकारी निदेशक अशोक जिंदल ने राज्य प्रशासन की सहायता के लिए इस प्रकार के परीक्षणों को शुरू करने की पहल करने के लिए विभिन्न विभागों को बधाई दी हैं।
यह भी पढ़ें : बंगलादेश जैसे ‘हालात’ वाले बयान पर ‘छत्तीसगढ़’ में चढ़ा सियासी पारा! भाजपा ने कांग्रेस पर दागे सवाल
यह भी पढ़ें : Inside Story : विष्णुदेव का चला सुदर्शन! पूरी हुईं ‘मुरादें’…और समस्याएं ‘छू मंतर’..VIDEO