छत्तीसगढ़ : इंदौर, भोपाल, प्रयागराज के लिए नई उड़ानें शुरू

By : madhukar dubey, Last Updated : March 31, 2025 | 2:28 pm

रायपुर। (Swami Vivekananda Airport to Indore) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से इंदौर, भोपाल और प्रयागराज के लिए नई उड़ानें शुरू (New flights started for Prayagraj) हो गई है. ये सभी उड़ानें इंडिगो ने शुरू की है. रविवार को इंदौर रायपुर के लिए शुरू हुई नई फ्लाइट से 60 यात्री रायपुर पहुंचे और 62 यात्री इंदौर के लिए रवाना हुए. यह फ्लाइट रोजाना संचालित की जाएगी. इस नई फ्लाइट के साथ प्रदेश के यात्रियों को इंदौर के लिए अब रोजाना दो उड़ानें उपलब्ध होंगी. भोपाल के लिए शुरू हुई नई उड़ान से 52 यात्री यहां आए तथा 55 यात्रियों ने भोपाल के लिए उड़ान भरी. यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित की जाएगी. इसी तरह प्रयागराज के लिए शुरू हुई नई फ्लाइट से 45 यात्री यहां पहुंचे हैं तथा 42 यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए. यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को संचालित की जाएगी

विशाखापट्टनम के लिए फ्लाइट आज से हुई शुरू

प्रदेश के हवाई यात्रियों को सोमवार 31 मार्च से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विशाखापट्टनम के लिए नई फ्लाइट मिलेगी. इंडिगो ने रायपुर-विशाखापट्टनम सेक्टर में यह फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित करने का शेड्यूल जारी किया है. कंपनी इस सेक्टर में 78 सीटर एटीआर विमान की सेवाएं उपलब्ध कराएगी. शेड्यूल इंडिगो 6 ई 7295 रायपुर से 8.50 बजे, विशाखापट्टनम 10.20 बजे, 6 ई 7296 विशाखापट्टनम से 11 बजे, रायपुर 12.30 बजे।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : एसपी का क्लर्क ही निकल गया डकैत !