Chhattisgarh : धरने पर बैठे दिव्यांगों को पुलिस ने उठाया, इसलिए मचा बवाल

By : hashtagu, Last Updated : March 31, 2025 | 2:36 pm

रायपुर। मरीन ड्राइव पर अपनी 6 सूत्रीय मांगों (Your 6 point demands on Marine Drive) को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे दिव्यांगजनों को पुलिस ने उठाया. प्रदेशभर से जुटे इन 60-70 दिव्यांगजनों को पुलिस ने तूता धरना स्थल शिफ्ट (Tuta protest site shifted) किया है। अपनी छह सूत्रीय मांगों के प्रति शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए 26 मार्च को तमाम दिव्यांग मरीन ड्राइव से जय स्तंभ चौक तक पैदल मार्च निकालने के लिए एकत्रित हुए थे. पुलिस के रोके जाने के बाद से स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे. रविवार को इन दिव्यांगों ने अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया था. प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव लोकेश वशिष्ठ भी शामिल हुए थे।

दिव्यांगजनों की छह सूत्रीय मांग

  • सभी जगह पर काम करने वाले फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर दिव्यांग जनों का राज्य मेडिकल बोर्ड से दिव्यांगता का भौतिक परीक्षण कराकर फर्जी दिव्यांग शासकीय कर्मियों को बर्खास्त किया जाए। दिव्यांगजनों को प्रतिमाह 5 हजार रुपए मासिक पेंशन दिया जाए. बीपीएल की बाध्यता को खत्म किया जाए। 18 वर्ष से अधिक के अविवाहित दिव्यांग युवती को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जाए। दिव्यांगजन विशेष भर्ती अभियान चलाकर अति शीघ्र शासकीय पद निकलते हुए विज्ञापन जारी किया जाए। शासकीय दिव्यांग कर्मियों को पदोन्नति में चार प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।बेरोजगार दिव्यांगों को बिना गारंटर लोन दिलाया जाए. कोरोना के पूर्व दिए गए सभी लोन माफ किया जाए।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : इंदौर, भोपाल, प्रयागराज के लिए नई उड़ानें शुरू

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : एसपी का क्लर्क ही निकल गया डकैत !