Chhattisgarh : अब कोयला घोटाले की अगली पेशी 6 दिसंबर को!

By : hashtagu, Last Updated : October 25, 2023 | 4:28 pm

रायपुर। आज काेयला घोटाले ( Chhattisgarh Coal Scam ) के मामले में 11 लोगों की ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेशी थी। लेकिन इसे कोर्ट ने टालते हुए अब अगली पेशी 6 दिसंबर (Appearance 6th December) को तय किया है। इस मामले में चार्जशीट में शामिल 11 लोगों को अग्रिम जमानत के साथ कोर्ट में पेश होना था। इनमें विधायक और प्रत्याशी देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, रामगोपाल अग्रवाल, आर पी सिंह, समेत जेल में विरूद्ध दो लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय और कुछ अन्य आरोपी पेशी में उपस्थित नहीं हुए।

बता दें कि कथित तौर पर 550 करोड़ के कोल लेवी वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई दिसंबर 22 से विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में चल रही है।

यह भी पढ़ेें : CG- Assembly Elections : बाकी 4 सीटाें पर BJP के उम्मीदवार घोषित

यह भी पढ़ेें : लंबे समय तक बैठे रहने से होने वाली मृत्यु के जोखिम को कम कर सकता है सिर्फ 25 मिनट का व्यायाम : रिसर्च