Chhattisgarh : अगले 5 दिन में घनघोर ‘बारिश’ की संभावना! तापमान में गिरावट से मिली राहत

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लिए चेतावनी जारी की है कि अगले 5 दिन में घनघोर बारिश की संभावना (Chance of rain) व्यक्त की है।

  • Written By:
  • Updated On - June 21, 2024 / 05:14 PM IST

रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ (Meteorological Department Chhattisgarh) के लिए चेतावनी जारी की है कि अगले 5 दिन में घनघोर बारिश की संभावना (Chance of rain) व्यक्त की है। साथ ही बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की है। बीजापुर और सुकमा में अटका मानसून शुक्रवार को रायपुर, पेंड्रा, कोरबा और रायगढ़ जिले के कुछ हिस्से तक पहुंच गया। वहीं धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव और दुर्ग तक सक्रिय हो गया। अगले दो-तीन दिनों में रायपुर से बिलासपुर तक एक्टिव हो जाएगा। अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना है।

  • आधे छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होने के कारण राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश शुरू हो गई है। गुरुवार शाम को रायपुर में भी प्री मानसून की अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह भर प्रदेश में तेज अंधड़ के साथ गरज-चमक पड़ने और बारिश की चेतावनी दी है।

अच्छी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना है। इस दौरान पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा। भले ही मानसून अब तक थोड़ा कमजोर रहा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में होने वाली बारिश से जून में पानी का कोटा बहुत हद तक पूरा हो जाएगा।

शुक्रवार को वैसे तो राज्य भर में अच्छी बारिश होगी, लेकिन कुछ-कुछ इलाकों में 24 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं। रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर में बारिश की संभावना है।

  • वहीं, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान थंडरस्टॉर्म के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी : भाजपा-कांग्रेस से दावेदारों के नामों की चर्चा जोरों पर