रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ (Meteorological Department Chhattisgarh) के लिए चेतावनी जारी की है कि अगले 5 दिन में घनघोर बारिश की संभावना (Chance of rain) व्यक्त की है। साथ ही बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की है। बीजापुर और सुकमा में अटका मानसून शुक्रवार को रायपुर, पेंड्रा, कोरबा और रायगढ़ जिले के कुछ हिस्से तक पहुंच गया। वहीं धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव और दुर्ग तक सक्रिय हो गया। अगले दो-तीन दिनों में रायपुर से बिलासपुर तक एक्टिव हो जाएगा। अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना है। इस दौरान पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा। भले ही मानसून अब तक थोड़ा कमजोर रहा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में होने वाली बारिश से जून में पानी का कोटा बहुत हद तक पूरा हो जाएगा।
शुक्रवार को वैसे तो राज्य भर में अच्छी बारिश होगी, लेकिन कुछ-कुछ इलाकों में 24 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं। रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर में बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी : भाजपा-कांग्रेस से दावेदारों के नामों की चर्चा जोरों पर