रायपुर, 08 अगस्त 2024/ राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हैं। उनमें से कुछ महिलाएं अपनी समस्या लेकर पहुंची तो कुछ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के लिए धन्यवाद देने जनदर्शन में आई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की छठवीं किश्त एक अगस्त को जारी कर दी है। इस योजना अंतर्गत लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खातों में राशि अंतरित हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप माताओं-बहनों को हर महीने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1000 रूपए देने का संकल्प लिया था।
महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन में सुशासन के मूल्य स्पष्ट झलकते हैं। डीबीटी के माध्यम से राशि का अंतरण हो रहा है इससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है। बीते दिनों जनदर्शन में भी बहुत सी महिलाओं ने आवेदन दिए साथ ही महतारी वंदन योजना को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की थी। इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि विष्णु का सुशासन हमारे जीवन में बहुत सुख-समृद्धि लेकर आया है। इसके पहले महिलाओं को लेकर इतनी अच्छी योजना हमारे राज्य में क्रियान्वित नहीं की गई थी। इससे हमारे सपने पूरे हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : इलाज के लिए जाना पड़ता है अहमदाबाद ! विष्णुदेव साय ने कहा – लक्ष्य के स्वास्थ्य का हम रखेंगे ध्यान
यह भी पढ़ें : जनदर्शन : बहनों ने बांधी राखी, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- रक्षाबंधन का देंगे उपहार
यह भी पढ़ें :न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली रीबा बेन्नी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री का जताया आभार