छत्तीगसढ़। पीएससी घोटाले (PSC Scam) को लेकर BJP सार्वजनिक मंच के अलावा साेशल मीडिया पर भी सक्रिय हो गई है। बीजेपी ने अपने एक्स पर एक विडियो पोस्ट कर पीएससी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए। साथ ही लिखा, पीएससी घोटाले में 18 रिश्तेदारों के नाम देखकर माननीय उच्च न्यायालय ने कहा “हद हो गई। भूपेश सरकार ने लाखों युवाओं का सपना तोड़ा है, लाखों युवाओं के अरमानों का गला घोंटने का काम किया है। इस बार जनता ने ठाना है। पीएससी का पद बेचने वाली कांग्रेस सरकार को भगाना है, छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा की सरकार बनाना है…।
पीएससी घोटाले में 18 रिश्तेदारों के नाम देखकर माननीय उच्च न्यायालय ने कहा "हद हो गई।"
भूपेश सरकार ने लाखों युवाओं का सपना तोड़ा है, लाखों युवाओं के अरमानों का गला घोंटने का काम किया है।
इस बार जनता ने ठाना है
पीएससी का पद बेचने वाली कांग्रेस सरकार को भगाना है,
छत्तीसगढ़ में… pic.twitter.com/A7XtoqiA9h— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 22, 2023
यह भी पढ़ें : उमा भारती के तेवर तल्ख, पिछड़ों की बुलाई बैठक