Chhattisgarh : 7 जुलाई को PM के आने की आहट! BJP  तैयारी में जुटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 7 जुलाई को आने की सूचना मिल रही है। पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक.

  • Written By:
  • Updated On - June 29, 2023 / 06:09 PM IST

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 7 जुलाई को आने की सूचना मिल रही है। पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम जारी किया जाएगा। PM के छत्तीसगढ़ आने की खबर (Chhattisgarh) प्रदेश भाजपा नेताओं को मिली है। प्रधानमंत्री के स्वागत और उनके कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू की जा रही है।

इससे पहले अगस्त में PM मोदी के आने की खबर सामने आई थी। चर्चा है कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ वर्गों के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे, जिसमें वो केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को दोहराएंगे। बुधवार को PM मोदी के आवास में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों को लेकर एक बैठक हुई थी। जिन राज्यों में चुनाव होना है, वहां खुद PM मोदी भी फोकस किए हुए हैं। MP के फौरन बाद जुलाई में प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ का रुख करेंगे। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक मोदी भिलाई के कुटेलाभाठा में आईआईटी का लोकार्पण कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक कार्यक्रम तय होने वाला है।

यह भी पढ़ें : 20 साल से राहुल गांधी को लॉन्च कर रही कांग्रेस : अमित शाह