छत्तीसगढ़ में 52 DSP का तबादला, कई जिलों में नई जिम्मेदारी

By : dineshakula, Last Updated : September 10, 2025 | 9:09 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने पुलिस विभाग ( police department) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 52 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें 6 सहायक सेनानी भी शामिल हैं। ट्रांसफर लिस्ट में प्रमोशन पाए इंस्पेक्टर, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर, रेडियो इंस्पेक्टर, रक्षित इंस्पेक्टर और सीनियर रिपोर्टर कैडर के अधिकारी शामिल हैं, जो लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे।

जारी आदेश के अनुसार रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन का सीएसपी बनाया गया है। सुरेश भगत को सरगुजा में क्राइम डीएसपी और मंजूलता राठौर को गरियाबंद का डीएसपी नियुक्त किया गया है। ट्रांसफर आदेश गृह विभाग के उप सचिव आरपी चौहान ने जारी किया है।

1

2

3

4

5