छत्तीसगढ़ : पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान पर क्यों मचा बवाल

By : hashtagu, Last Updated : November 10, 2024 | 9:51 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में संत राजीव लोचन महाराज के बयान पर पूर्व मंत्री एवं विधायक कवासी लखमा के टिप्पणी(Comments of former minister and MLA Kawasi Lakhma) को लेकर बवाल खड़ा हो गया। विधायक लखमा के विवादित बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं(Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal workers) ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कवासी लखमा के खिलाफ हिंदू विरोधी के नारे भी लगाए और दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस में ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपने के बाद तत्काल एफआईआर की मांग रख सभी कार्यकर्ता थाना परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा पढऩे लगे।

दरअसल, हाल ही में संत राजीव लोचन महाराज के चार ब’चे पैदा करने वाले बयान पर विधायक कवासी लखमा ने एक विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने संत राजीव लोचन महाराज को शादी कर ब’चे पैदा करने की सलाह दे दी. जिसके बाद और बजरंग दल विरोध में उतर आये हैं।

सार्वजनिक रूप से माफी मांगे विधायक लखमा :

जिला संयोजक ने बताया कि इससे पहले खमारडीह थाने में भी स्नढ्ढक्र का ज्ञापन सौंपा जा चुका है. 24 घंटों का समय मांगा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए सभी कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपने सिविल लाइन थाने पहुंचे हैं. वहीं ङ्क॥क्क और बजरंग दल ने ये भी मांग रखी है कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. अन्यथा इसके विरोध में शासन के खिलाफ जाने की पूरी रणनीति तैयार की जा चुकी है.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बयान

वहीं इस विषय पर अब सियासत भी तेज होने लगी है. इस मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि धर्म गुरु क्या कहते हैं, क्या नहीं ये उनका विषय है उस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया के तौर पर विरोध करना, कांग्रेस का हमेशा का काम रहा है।

यह भी पढ़े:   सुनील सोनी के समर्थन में कल मेगा रोड शो में सीएम सहित ये दिग्गज होंगे शामिल