किसानों के हित में छत्तीसगढ़ को मिलेगी हरसंभव मदद- केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर से सौजन्य मुलाकात की।

  • Written By:
  • Updated On - August 6, 2024 / 08:54 PM IST

  • मंत्री नेताम ने केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री रामनाथ ठाकुर से दिल्ली में की मुलाकात

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम (Agriculture Minister Ramvichar Netam) ने आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर (Union Minister of State Ramnath Thakur) से सौजन्य मुलाकात की। मंत्री नेताम ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में दलहन, तिलहन, बागवानी फसल को बढ़ावा देने के साथ ही कृषि एवं किसान कल्याण से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा की।

  • इस मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ में खाद-बीज उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों व कृषि क्षेत्र का हित सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को हरसंभव मदद मिलेगी।

यह भी पढें : छत्तीसगढ़ में बनेंगे 146 आयुष ग्राम! जानिए, पूरा मास्टर प्लान

यह भी पढें : बात सौ टके की : भाई साहब, ये ‘नाली’ की गुस्ताखी! …घर में ‘घुसपैठिया’…?

यह भी पढें :हवा-हवाई : नेता जी ‘चला-चली’ की बेला में…