‘नग्न प्रदर्शन’ पर मुख्य सचिव का बड़ा एक्शन! कल 16 विभागों के अफसर तलब

युवाओं ने फर्जी प्रमाण के जरिए नौकरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नग्न प्रदर्शन (Nude Show) किया गया था। इसके बाद प्रदेश की सियासत.

  • Written By:
  • Updated On - July 19, 2023 / 04:43 PM IST

रायपुर। युवाओं ने फर्जी प्रमाण के जरिए नौकरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नग्न प्रदर्शन (Nude Show) किया गया था। इसके बाद प्रदेश की सियासत गरम हो गई थी। आज विधानसभा में भी इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। बहरहाल, इसकी जानकारी विधानसभा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विपक्ष को दी। इस मामले में मुख्य सचिव कल सभी विभागों की बैठक बुलाई है। जहां वे इस मामले में अभी तक हुई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। अभी तक 16 विभागों ने इस मामले में क्या किया है। उसकी वह जानकारी लेंगे।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर सरकारी नौकरी करने वालों के खिलाफ अब तक की कार्रवाई की समीक्षा मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Chief Secretary Amitabh Jain) करने वाले हैं। राजधानी में हुए नग्न प्रदर्शन के बाद इस मामले में सरकार हरकत में आई है। अनुसूचित जाति और जनजाति विभाग के सचिव डीडी सिंह ने 16 विभागों को पत्र जारी कर 20 जुलाई को होने वाली समीक्षा बैठक में शामिल होने को कहा है।

बैठक के लिए सामान्य प्रशासन विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, गृह विभाग, उर्जा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, सहकारिता विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आला अफसरों को पत्र लिखा गया है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : युवाओं के ‘नग्न प्रदर्शन’ का मुद्दा सदन में गूंजा! ‘रमन-बृजमोहन-चंदेल’ सरकार पर बरसे