निकाय और पंचायत चुनाव : प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस-भाजपा बना रहे मापदंड

By : hashtagu, Last Updated : December 30, 2024 | 8:02 pm

  • प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस-भाजपा बना रहे मापदंड
  • प्रत्याशी बनने कई मापदंडों पर उतरना होगा खरा
  • रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(Urban body and three-tier Panchayat elections) की तैयारी तेज हो चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress)अपने प्रत्याशी के चयन के लिए सर्वे कराएगी. प्रत्याशी चयन में सर्वे प्रमुख आधार बनेगी। दोनों ही पार्टी जीतने वाले कैंडिडेट पर भरोसा जताएगी। हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और सभी की नजर राज्य निवार्चन आयोग की ओर टिकी हुई है कि कब आचार संहिता लागू हो जाए। दूसरी ओर राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां अपने-अपने संभावित उम्मीदवारों की तलाश और चयन के लिए अभी से मापदंड निर्धारित करने में लगी हुई है।

    कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल इस बात के लिए आश्वस्त है कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव में उनकी शानदार जीत होगी। अब तक यह देखने में आया है कि राज्य में यदि कांग्रेस का शासन है तो भाजपा के प्रत्याशी नगरीय निकाय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं और राज्य के अधिकांश निकायों में भाजपा का दबदबा रहता है। वहीं भाजपा शासनकाल में राजधानी रायपुर में कई महापौर कांग्रेस के बने। ऐसे में दोनों ही दल इस बात के लिए पूरा मेहनत कर रहे हैं कि इस बार भी नगरीय निकाय चुनाव में उनके दल का दबदबा बना रहे।

    यह भी पढ़ें:  पटरी पर रख दिया था बोल्डर, टला ट्रेन हादसा