निकाय चुनाव : भाजपा की 23 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति का ऐलान, कंटेंट टीम के संयोजक बने पकंज झा

By : madhukar dubey, Last Updated : January 21, 2025 | 3:08 pm

रायपुर। Chhattisgarh urban body elections 2025 छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा ने  23 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति (23 member manifesto committee) बनाई है. इस समिति के संयोजक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सह संयोजक विधायक सुनील सोनी को बनाए गए हैं। वहीं भाजपा ने नैरेटीव एवं कंटेंट टीम का भी गठन किया है, जिसके संयोजक पंकज झा को बनाए गए हैं;

रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने 23 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति बनाई है. इस समिति के संयोजक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सह संयोजक विधायक सुनील सोनी को बनाए गए हैं। वहीं भाजपा ने नैरेटीव एवं कंटेंट टीम का भी गठन किया है, सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा संयोजक बनाए गए हैं। इसके साथ ही अजय भान सिंह को कंटेंट और नरेटिव टीम में जगह मिली है।

Bjp O1

Bjp O2

यह भी पढ़ें : गौतम अडाणी महाकुंभ में पहुंचे, इस्कॉन भंडारे में भोजन बनाया, बांटा और खाया