रायपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition Rahul Gandhi) के इंडियन एक्सप्रेस अखबार में प्रकाशित एक लेख सवालों के घेरे में आ गया है। जिसे फर्जी तरीके से प्रकाशित होने का मुद्दा अब सियासी गलियारे में गरमा गया है। लेख की मौलिकता पर प्रश्र चिह्न लग रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा (CM advisor Pankaj Jha) ने लेख की मौलिकता के साथ राहुल गांधी की समझ पर सवाल खड़े किए।
पंकज झा ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ टिप्पणी करते हुए लिखा है कि जो व्यक्ति यह नहीं जानता हो कि ट्रक पेट्रोल से चलता है, या डीजल से, उनसे यह उम्मीद करना कि अर्थव्यवस्था आदि विषय पर लेख लिखे, निस्संदेह ऐसी उम्मीद राहुल से किसी को नहीं होती, कभी. इसके आगे वे राहुल की योग्यता के साथ-साथ उनकी पार्टी पर भी तीखा तंज कसते हुए लिखते हैं कि क्या कांग्रेस में कोई मनुष्य बचा ही नहीं, जो इन चीजों पर विचार करे? दु:खद है
@RahulGandhi जी के नाम से प्रकाशित प्रोपेगंडा लेख पर चोरी का आरोप लग रहा है।
जो व्यक्ति यह नहीं जानता हो कि ट्रक पेट्रोल से चलता है या डीजल से, उनसे यह उम्मीद करना कि अर्थव्यवस्था आदि विषय पर लेख लिखे। निस्संदेह ऐसी उम्मीद राहुल से किसी को नहीं होती कभी। लेकिन…
लेकिन जनता से… https://t.co/CxB1jRNJLy
— पंकज कुमार झा (@pankaj_media) November 7, 2024
यह भी पढ़ें : कांग्रेसी डर के मारे रायपुर दक्षिण जा ही नहीं रहे हैं, इसलिए उनको सच्चाई का पता नहीं – अनुराग अग्रवाल
यह भी पढ़ें : क्यों मचा छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर सियासी घमासान ? साव और महंत में छिड़ी जुबानी जंग