CM भूपेश बघेल ने रायपुर को दी 1021.59 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

By : hashtagu, Last Updated : September 27, 2023 | 3:16 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज रायपुर शहर को1021.59 करोड़ रुपए (Rs 1021.59 crore) के विकास कार्यों की सौगात दिया। 134.66 करोड़ की लागत वाली शारदा चौक से तात्यापारा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन हुआ। मुख्यमंत्री ने 473.17 करोड़ रूपए की लागत वाले तेलीबांधा चौक और रिंग रोड़ क्रमांक 1 से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6 लेन फ्लाई ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया।

1695802479 679446cf21721a0b40ab

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर शहर को1021.59 करोड़ रुपए (Rs 1021.59 crore) के विकास कार्यों की सौगात दिया।

बघेल ने खारून रिवर फ्रंट निर्माण , माडर्न तहसील भवन एवं नए जिला पंजीयक कार्यालय के निर्माण की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेस वे (टेमरी) से माना वीआईपी मार्ग पर ऐलिवेटेड कारिडोर सहित रिंग रोड़ 1 उद्योग भवन के समीप एनएच 53 पर फ्लाई ओवर के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।

1695802624 89f84f08709c04e385e9 (1)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर शहर को1021.59 करोड़ रुपए (Rs 1021.59 crore) के विकास कार्यों की सौगात दिया।

यह भी पढ़ें : CG-कांग्रेस की चुनावी तैयारी : 152 प्रभारी को मिली जिम्मेदारी