CG-कांग्रेस की चुनावी तैयारी : 152 प्रभारी को मिली जिम्मेदारी

By : hashtagu, Last Updated : September 27, 2023 | 12:53 pm

रायपुर। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव (Congress assembly elections) की तैयारी के मद्देनजर भारी भरकम टीम उतारी है। कांग्रेस ने लोकसभावार, जिलावार और विधानसभावार प्रभारियों की नियुक्ति (Appointment of in-charges) की है। 11 लोकसभा के लिए 22 और 33 जिलों के लिए 40 प्रभारी नियुक्त किए हैं। 90 विधानसभा के लिए 90 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

इनको मिली जिम्मेदारी

रायपुर लोकसभा प्रभारी- प्रतिमा चंद्राकर और दीपक दुबे

दुर्ग लोकसभा प्रभारी- गिरीश देवांगन और जितेंद्र साहू

महासमुंद लोकसभा प्रभारी- दीपक मिश्रा और सकलेन कामदार

राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी- शाहिद खान और पीआर खूंटे

कांकेर लोकसभा प्रभारी- रवि घोष और बीरेश ठाकुर

बस्तर लोकसभा प्रभारी- नीना रावतिया और यशवर्धन राव

कोरबा लोकसभा प्रभारी- प्रशांत मिश्रा और दिवतेंद्र मिश्रा

रायगढ़ लोकसभा प्रभारी- वासुदेव यादव और चुन्नीलाल साहू

जांजगीर-चांपा लोकसभा प्रभारी- सुमित्रा घृतलहरे और चन्द्रशेखर शुक्ला

बिलासपुर लोकसभा प्रभारी- सीमा वर्मा और कन्हैया अग्रवाल

सरगुजा लोकसभा प्रभारी- फुलकेरिया भगत और जेपी श्रीवास्तव

नीचे पूरी सूची पढ़ें : 

Congees

02

02

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में सीएम प्रोजेक्ट किए बिना सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी भाजपा

यह भी पढ़ें : यूट्यूब ने इस ‘प्रीमियम लाइट’ सब्सक्रिप्शन प्लान को बंद करने का लिया फैसला