रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली तथा सबसे बड़ी मानी जा रही टेनिस अकादमी बनकर तैयार (Tennis Academy Ready) हो गई है। थोड़ी सी फिनिशिंग बची है और इसे सितंबर अंत में शुरू कर दिया जाएगा। बुधवार को सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के सामने पीडब्ल्यूडी अफसर लाॅन टेनिस कोर्ट का प्रजेंटेशन देंगे और लोकार्पण की तारीख तय होने की संभावना है। सीएम ने ही कोरोना काल के पहले टेनिस अकादमी बनाने की घोषणा की थी।
इंदिरा गांधी कृषि विवि परिसर में बनी टेनिस अकादमी में 3500 दर्शकों की क्षमता वाला मेन कोर्ट तथा उससे लगे 5 प्रैक्टिस कोर्ट बनाए गए हैं। परिसर 4 एकड़ में है और इसे बनाने में 18 करोड़ रुपए लागत आई है। सभी कोर्ट का टर्फ आस्ट्रेलिया की एक कंपनी ने लगाया है।
मेन कोर्ट तथा पांचों प्रैक्टिस कोर्ट में रात में भी मैच हो सकेंगे। इसमें पाॅवर सप्लाई के लिए बिजली सब स्टेशन लगाया गया है। एकेडमी में हॉस्टल और मुख्य भवन एयरकंडीशंड हैं। परिसर में हॉस्टल, वेटिंग रूम, रिसेप्शन, 2 चेंजिंग रूम, 2 हॉल और पार्किंग एरिया बनाया गया है।