राहुल गांधी का पुंछ दौरा: पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से मुलाकात, पढ़ाई जारी रखने की दी सलाह

By : hashtagu, Last Updated : May 24, 2025 | 12:50 pm

पुंछ, 24 मई 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पुंछ के एक स्कूल का दौरा कर पाकिस्तान की सीमा पार से हुई गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की। उन्होंने बच्चों को भरोसा दिलाते हुए कहा, “आपने खतरे और मुश्किल हालात देखे हैं, लेकिन चिंता मत करें, सब जल्द ही ठीक हो जाएगा। इस समस्या का जवाब है कि आप खूब पढ़ाई करें, खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।”

यह राहुल गांधी का 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 25 अप्रैल को श्रीनगर गए थे, जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राज्यपाल मनोज सिन्हा और हमले में घायल लोगों से मुलाकात की थी।

पहलगाम की बायसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए और 10 से ज्यादा घायल हुए थे। इस हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े लगभग 100 आतंकी मारे गए थे।

इसके बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से फिर से शेलिंग की गई, जिससे पुंछ समेत सीमा क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। राहुल गांधी ने ऐसे दौर में बच्चों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें सामान्य जीवन में लौटने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है।