रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने राजधानी रायपुर के सर्किट हाउस सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की वार्षिक आम सभा में बड़ी घोषणा की। इस बैठक में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट को मंजूरी दी गई और 2025-26 के बजट के साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ से जो खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगे, उन्हें राज्य सरकार की ओर से 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और हमारी सरकार का उद्देश्य इन खिलाड़ियों को पहचान दिलाना और उनके भविष्य को संवारना है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में बंद हो चुका खेल अलंकरण समारोह फिर से शुरू कर दिया गया है और जल्द ही “उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह” की भी शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य का खेल बजट बढ़ाया जाएगा और कॉरपोरेट सेक्टर की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि खेलों का और विकास हो सके।
मुख्यमंत्री साय ने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए इनाम की राशि की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि ओलंपिक में अगर कोई खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतता है, तो उसे तीन करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। इस फैसले से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी…
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 21 लाख… pic.twitter.com/Bt0NXrdxtq
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 26, 2025
साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया के नए परिसरों की शुरुआत हो चुकी है और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से हाल ही में इस विषय में चर्चा भी की गई है ताकि राज्य में खेल अधोसंरचना को और मजबूत किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 2036 में भारत ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है, जिसके लिए अहमदाबाद को संभावित शहर के रूप में चुना गया है। ऐसे में केंद्र और राज्य दोनों स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में काम हो रहा है।
बैठक में मौजूद कैबिनेट मंत्री और ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में “बस्तर ओलंपिक” जैसी प्रतियोगिताएं शुरू की गई हैं, जिससे दूरदराज इलाकों की खेल प्रतिभाओं को भी मंच मिला है।
सरकार के इन प्रयासों से छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी और आने वाले वर्षों में यहां से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।