CM साय ने ‘मन की बात’ सुनी, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की अपील की

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

  • Written By:
  • Publish Date - September 28, 2025 / 08:24 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़: रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में रविवार, 28 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 126वीं कड़ी को सुना। इस दौरान उनके साथ मंत्री, विधायक और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ देशवासियों को जोड़ने, प्रेरित करने और अच्छे कार्यों को सामने लाने का मजबूत माध्यम है। उन्होंने बताया कि देशभर में जीएसटी बचत उत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत जीएसटी दरों में कटौती की गई है। इससे आम लोगों को रोजमर्रा की चीजों से लेकर वाहन, कृषि उपकरण और मशीनरी तक सस्ते दामों में मिल रहे हैं।

उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की जरूरत बताई और कहा कि जब हम स्वदेशी वस्तुएं खरीदते हैं, तो हम किसी परिवार की उम्मीद, कारीगर की मेहनत और उद्यमी के सपनों को सम्मान देते हैं।

मुख्यमंत्री ने खादी उत्पादों के बढ़ते उपयोग की सराहना की और सभी से इसे अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।