जगदलपुर, बस्तर | 11 सितंबर, 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) आज बस्तर दौरे पर हैं और जगदलपुर में आयोजित हो रही बस्तर इन्वेस्टर मीट में शामिल होंगे। कार्यक्रम एक निजी होटल में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्य सरकार की नई इन्वेस्टमेंट पॉलिसी के तहत बस्तर क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन देने पर फोकस रहेगा।
रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होते समय मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य में नई उद्योग नीति लागू होने के बाद लगातार इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रायपुर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के साथ-साथ विदेशों में भी इन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है। आज बस्तर में होने जा रहा इन्वेस्टर मीट, इसी कड़ी का एक अहम पड़ाव है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस पॉलिसी में बस्तर पर विशेष ध्यान दिया गया है। एसटी, एससी वर्ग के उद्यमियों, महिलाओं और अग्निवीरों को विशेष प्रोत्साहन देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से बस्तर में छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को सीधे तौर पर रोजगार व आर्थिक लाभ होगा।
राज्य सरकार के मुताबिक, यह कार्यक्रम केवल औद्योगिक विकास तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों को भी जोड़ने का प्रयास है। बस्तर के समावेशी विकास की दिशा में यह इन्वेस्टर मीट एक निर्णायक कदम साबित हो सकती है।
राजनीतिक सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री साय ने उप राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी पर लगाए गए कांग्रेस के वोट खरीदी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “बीजेपी सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। सबको याद रखना चाहिए कि एक वोट के कारण अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिर गई थी। अगर हम चाहते, तो कई वोट खरीद सकते थे, लेकिन एक वोट के लिए सरकार छोड़ दी। ये काम सिर्फ बीजेपी कर सकती है।”