‘राष्ट्रीय अधिवेशन’ में आवाभगत CM तो ‘अकबर’ देखेंगे परिवहन!
By : madhukar dubey, Last Updated : January 29, 2023 | 11:39 am
हाल ही में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मैदान का निरीक्षण भी किया और १६ समिति बनाकर काम बांटने को कहा था। शैलजा ने बैठक कर कुछ समितियों का जिम्मा संभावित मंत्रियों में बांट भी दिया है। हर कमेटी में एक मंत्री और एक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी को रखा गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि अभी जिम्मेदारियों को लेकर और मंथन होना बाकी है। फरवरी के पहले सप्ताह में सबकुछ फाइनल हो जाएगा।
एक नया शहर ही बसाया जाएगा
नवा रायपुर के मेला मैदान में ५ से ६ हजार पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए एक नया शहर ही बसाया जाएगा। सूत्रों की मानें तो इसका नाम शहीद वीर नारायण सिंह नगर, नवा रायपुर रखा गया है। टेंट का काम भी फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। कैटरिंग के लिए एजेंसी को चुन लिया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ पदाधिकारियों के रूकने के लिए मेयफेयर जैसे सभी बड़े होटल बुक किए जा चुके हैं। टेंट और इवेंट कंपनी का फाइनल होना बाकी है।
दिल्ली से आएगी एक सुपर समिति
१५ कमेटी के अलावा एक सुपर समिति भी बनाई जाएगी। यह कमेटी अधिवेशन के कुछ दिन पहले ही दिल्ली से रायपुर आएगी। इस समिति में कौन-कौन होगा, इसका निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी खुद करेंगी। यह अधिवेशन की हर तैयारी की मॉनिटरिंग करेगी।
कुछ इस तरह दी जाएगी जिम्मेदारी
कुछ दिन पहले दौरे में आई शैलजा ने एक गोपनीय बैठक ली थी। जिसमें चंदन यादव, मोहन मरकाम, रवींद्र चौबे, जय सिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत और अमरजीत सिंह चावला थे। इस बैठक में ही हर समिति के लिए मंत्रियों के संभावित नाम की चर्चा हुई थी। इसके अलावा यह भी तय किया गया है कि हर समिति में १०-१५ पदाधिकारी होंगे। हर समिति एक उपसमिति का गठन करेगी। जिसमें १५०-२०० कार्यकर्ताओं को रखा जाएगा।